खाई में गिरा ट्रक, तीन घायल
गुमखाल-दुगड्डा के मध्य देवलखाल के समीप हुआ हादसा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग गुमखाल-दुगड्डा के मध्य देवलखाल के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। दुर्घटना में ट्रक चालक समेत दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को निजी वाहन से उपचार के लिए कोटद्वार स्थित राजकीय बेस चिकित्सालय पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम एक ट्रक सतपुली से कोटद्वार की ओर आ रहा था, इसी दौरान देवलखाल के समीप मोड पर ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। आसपास मौजूद लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची गुमखाल पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को राजकीय बेस चिकित्सालय में पहुंचाया। गुमखाल चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट ने बताया कि दुर्घटना में ट्रक चालक निब्बूचौड़ निवासी प्रदीप बिष्ट,द्वारीखाल निवासी जानकी प्रसाद व गीता देवी घायल हो गए थे। बताया कि जानकी प्रसाद व उनकी पत्नी गीता देवी ने ट्रक चालक से गुमखाल में कोटद्वार आने के लिए लिफ्ट ली थी। पति-पत्नी कोटद्वार में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे। बताया कि उपचार के बाद जानकी प्रसाद व उनकी पत्नी को बेस चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई थी, जबकि ट्रक चालक का उपचार चल रहा है।