वरिष्ठ रंगकर्मी उर्बादत्त का निधन
पिथौरागढ़। पंथ्यूडी निवासी उर्वादत्त पंत 90 के निधन पर विभिन्न जनसंगठनों ने शोक जताया है। हल्द्वानी स्थित एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया कि वह रामलीला सहित अन्य सामाजिक कार्यों से जुडे हुए थे। उनके ज्येष्ठ पुत्र टीएन पंत जिला न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं व शिरीष पंत एलआईसी से जुडे हैं। निधन पर पूर्व विधायक मयूख महर,पूर्व जिपं अध्यक्ष किशन भंडारी,दिवाकर जोशी,शुभम चंद,दिवाकर भट्ट,रोहित डिक्टिया,किरन भट्ट,सुरेंद्र श्रेष्ठ,उद्घवलाल श्रेष्ठ,सदानंद भट्ट सहित अन्य लोगों ने शोक जताया।