मृतका के पति को किया गिरफ्तार
कोटद्वार तहसील के डाडमंडी क्षेत्र के धुलगांव में हुई थी नवविवाहिता की मौत
मृतका के पिता की तहरीर पर पति, सास और ससुर के खिलाफ हुआ था मुकदमा दर्ज
जयंन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार: कोटद्वार तहसील के डाडामंडी क्षेत्र के धुलगांव में नवविवाहिता मेघा की मौत के मामले में पुलिस ने उसने पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर राजस्व पुलिस ने उसे पति, सास व ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर मामले की जांच रेगुलर पुलिस को सौंपी गई थी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि कोटद्वार तहसील के धुलगांव पट्टी लंगूर पल्ला-3 में 11 अक्टूबर को नवविवाहिता मेघा देवी की जलकर मौत हुई थी। मामले में मृतका के पिता प्रकाश डबराल निवासी भेल्डा बड़ा ने राजस्व पुलिस में तहरीर दी, जिसमें उन्होंने ससुराल वालों पर दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया था। तहरीर में बताया गया था कि गत वर्ष नवंबर माह में मेघा की शादी धूमधाम से की गई थी। शादी के बाद कुछ दिन सब ठीक था, लेकिन बाद में उसके ससुरालियों ने दहेज के लिए उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था। तहरीर में मृतका के पिता ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी मेघा का पहले गला घोटा गया और बाद में शव जला दिया गया। मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर मृतका के पति रोहित, ससुर मनोज धूलिया और सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। सीओ अनिल जोशी ने बताया कि मंगलवार सुबह मृतका के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।