संविधान दिवस पर दिलाई शपथ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। सविधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला द्वारा पुलिस कार्यालय पौड़ी में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई गई। संविधान के महत्व का प्रसार करने और डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के विचारों और अवधारणाओं व संविधान सभा अध्यक्ष डा. राजेंद्र प्रसाद सहित सभी समितियों पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। जिले के सभी थाना, चौकियों, शाखाओं में भी भारतीय संविधान की शपथ दिलाई गई। इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का भी पूरा पालन किया गया। वहीं, संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेस कमेटी पौड़ी द्वारा संविधान रचयिता भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थल पर गोष्ठी का आयोजन किया गया व साथ ही उनकी मूर्ति पर फूल माला डाल कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी विनोद नेगी, महिला जिला अध्यक्ष नीलम रावत, नवल किशोर, सतीश चंद्र, जितेंद्र रावत, रोहित गुसाईं, गोपाल नेगी आदि मौजूद रहे। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में भी संविधान दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संदीप कुमार तिवारी ने कई जानकारी दी। विधि विभाग के विभागाध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता ने बताया कि यह संविधान ही है जो हम सभी को एक आजाद रेश का आजाद नागरिक की भावना का अहसास कराता है। इस मौके पर प्रभाकर बड़ोनी, मुकेश रावत, रामप्रकाश आदि शामिल थे।