निबंध प्रतियोगिता में मुस्कान ने मारी बाजी
राजकीय महाविद्यालय पाबौ में संविधान दिवस के उपलक्ष में किया प्रतियोगिता का आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। नेहरू युवा केंद्र पौड़ी की ओर से राजकीय महाविद्यालय पाबौ में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता में मुस्कान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राजकीय महाविद्यालय पाबौ में संविधान दिवस के उपलक्ष में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर संविधान की शपथ भी ली। प्रतियोगिता में मुस्कान ने प्रथम, मीनाक्षी गुंसाई द्वितीय, शांति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य तनुजा रावत ने कहा कि संविधान के निर्माता बाबा भीम राव अंबेडकर ने बहुत सोच समझकर पूर्ण निष्ठाभाव से संविधान का निर्माण किया था, जिसकी डोर से देश का हर नागरिक बंधा हुआ है तथा संविधान के प्रति श्रद्धा व पे्रम का भाव रखता है। प्रवक्ता सुनीता चौहान ने कहा कि हम अपने अधिकारों के प्रति ज्यादा सचेत रहते हैं, लेकिन हमारे राष्ट्र के प्रति कुछ कर्तव्य भी हैं। युवाओं को कर्तव्यों के निर्वाह्न करते हुए राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूक होना होगा। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवी ज्योति ने किया। इस मौके पर ग्राम बिडोली, ताल इठुड,कालौ, चोपड़ा, चोपड्यिू, पाली, सलाना, बज्वाड़, सकन्याणा, धुलेत, धुन्ना गांव के लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अनिल शाह, जयप्रकाश पंवार, मुकेश शाह, कादंबरी, पंकज नेगी, प्रीतिका, दीक्षा रौथाण, दामिनी, रागिनी उपस्थित थे।