बिग ब्रेकिंग

कोरोना से 17 की गई जान, 510 नए मामले आए सामने

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

वन मंत्री डा़ हरक सिंह रावत ने जीती कोरोना से जंग, 510 नए मामले आए सामने
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी राहत पहुंचा रही है। सोमवार को 881 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, जबकि 510 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक 204 देहरादून से हैं। इसके अलावा 116 हरिद्वार, 56 ऊधमसिंह नगर, 40 नैनीताल, 28 उत्तराकाशी, 17 चमोली, 16 चंपावत, 13 पिथौरागढ़, 12 रुद्रप्रयाग, पांच पौड़ी गढ़वाल, दो बागेश्वर और एक टिहरी गढ़वाल में सामने आए हैं। वहीं, 17 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 51991 हो गई है। हालांकि इनमें से 42368 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 8701 केस एक्टिव है, जबकि 669 संक्रमितों की मौत हो गई है। इसके अलावा 253 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। वहींं, वन मंत्री ड़ हरक सिंह रावत ने कोरोना से जंग जीत ली है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी व निजी लैब से कुल 7363 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। इनमें 5944 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जनपद देहरादून पर फिर एक बार कोरोना की बड़ी मार पड़ी है। यहां सर्वाधिक 472 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा टिहरी गढ़वाल में 196, ऊधमसिंह नगर में 175, हरिद्वार में 164 और उत्तरकाशी में कोरोना के 102 नए मामले आए हैं।
कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ ही मौत का ग्राफ भी निरंतर बढ़ रहा है। रविवार को भी प्रदेश में छह मरीजों की मौत हुई है। राज्य में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 654 पहुंच गई है।
संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच बस रिकवरी दर ही सुकून दे रही है। रविवार को भी प्रदेश में 392 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। इनमें 158 देहरादून, 46 नैनीताल, 37 रुद्रप्रयाग, 28 हरिद्वार, 25 अल्मोड़ा, 22 पौड़ी, 20 ऊधमसिंह नगर, 20 उत्तरकाशी, 18 टिहरी, 17 चमोली व एक मरीज बागेश्वर से है। वर्तमान में प्रदेश में रिकवरी दर 80़59 फीसद है।

कोरोना संक्रमित पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद का निधन
देहरादून। कोरोना संक्रमित पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद का आज निधन हो गया। 25 दिन से उनका इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा था। जिसके बाद उन्हें रुड़की में उनके भतीजे के अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहां आज काजी रशीद मसूद ने सुबह साढ़े नौ बजे आखिरी सांस ली। परिजन सुपुर्द-ए-खाक के लिए उनका शव सहारनपुर ले गए हैं। काजी रशीद मसूद सहारनपुर से छह बार एमपी रहे। उन्होंने उप राष्ट्रपति के लिए भी चुनाव लड़ा था। रशीद मसूद 1977 में पहली बार जनता पार्टी के टिकट पर सांसद चुने गए थे। उस समय उन्होंने सहारनपुर लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ा था। 1980, 1989, 1991 और 2004 में भी वह सहारनपुर लोकसभा सीट से ही सांसद चुने गए।1985, 2009 और 2012 में वह राज्यसभा के सदस्य रहे। 1990 में पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में वह स्वास्थ्य मंत्री रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!