लालकुआं में विधायक ने किया सड़कों का शिलान्यास
हल्द्वानी। क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों के शिलान्यास कर जन समस्याएं सुनी। रविवार को विधायक दुम्का ने हरिपुर शिवदत्त क्षेत्र में 52़ 86 लाख की लागत से 1़22 किलोमीटर सड़कों का शिलान्यास किया। इसके अलावा 31 लाख की लागत से बरेली मोटर मार्ग में दीवान सिंह, चंद्र सिंह, मनोज भट्ट, राजेश नौरंगी आदि के घरों तक 870 मीटर सड़क व हाथीखाल में राजू नेगी के घर तक सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रधान केशव पंत, कनिष्क प्रमुख श्रीकांत पांडे, पूर्व प्रधान इंद्र बिष्ट, हरीश भट्ट, अशोक पढालनी मौजूद रहे।