सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर क्यों चल रहा काम: सुप्रीम कोर्ट
-प्रदूषण को लेकर दिल्ली में निर्माण कार्यों पर लगाई गई है रोक
-सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मामले में हुई सुनवाई
नई दिल्ली, एजेंसी : दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को फिर सुनवाई हुई। कोर्ट ने केंद्र सरकार के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा की। कोर्ट ने केंद्र से सवाल करते हुए कहा कि जब दिल्ली में निर्माण कार्यों पर बैन है तो सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर काम क्यों चल रहा है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा हो गया है, इसके मद्देनजर यहां थोड़े समय के लिए निर्माण कार्यों पर बैन लगा दिया गया है।
याचिकाकर्ता के वकील विकास सिंह ने केंद्र में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर चल रहे काम को लेकर सवाल खड़े किए। इस पर कोर्ट ने कहा कि हम वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं, चाहे वह विस्टा हो या कुछ और हमें नहीं लगता कि ऐसा कुछ है जो हम नहीं जानते हैं। हम भी जानते हैं और एसजी तुषार मेहता को भी इस पर जवाब देना होगा। ध्यान भटकाने के लिए सिर्फ कुछ मुद्दों पर ध्यान ना दें केंद्र को भी इस पर जवाब देना होगा।