भाषण प्रतियोगिता में पीयूष सुंदरियाल रहा प्रथम
नेहरू युवा केंद्र पौड़ी की ओर से आयोजित की गई प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नेहरू युवा केंद्र पौड़ी की ओर से “देशभक्ति एवं राष्ट्रनिर्माण” विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में विकासखंड दुगड्डा के प्रतिभागी पीयूष सुंदरियाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सात विकासखंड के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
मंगलवार को ब्लॉक सभागार पौड़ी में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने कहा कि जो भी व्यक्ति पूरी ईमानदारी से अपना काम कर रहा है वह सच्चा देश भक्त है। युवाओं को अपने अंदर नैतिक एवं चारित्रिक गुणों का विकास कर राष्ट्र के समक्ष अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी प्रवीन भट्ट ने कहा कि एक देशभक्त वही है जो निस्वार्थ भाव से समाज एवं राष्ट्र के लिए कार्य करता है। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने जिला स्तर में प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों की जानकारी देते हुए कहा कि ब्लॉक स्तर पर हुई प्रतियोगिता के प्रथम तीन प्रतिभागियों को जिले स्तर की भाषण प्रंितयोगिता हेतु आमंत्रित किया गया। प्रतियोगिता में विकासक्षेत्र दुगड्डा के प्रतिभागी पीयूष सुंदरियाल ने प्रथम, खिर्सू की मानसी ममगांई ने द्वितीय तथा पौड़ी के प्रज्जवल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता में विकासक्षेत्र पौड़ी, पाबौ, कोट, कल्जीखाल, खिर्सू, दुगड्डा, एकेश्वर आदि के युवाओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में डॉ. नीलम नेगी, चंद्रशेखर नौटियाल, शशि रावत, अनूप देवरानी, प्रवेंद्र पंत, शिवोम ध्यानी, आशीष खेतवाल, युवराज बिष्ट, कविता सोनी, पंकज नेगी, वर्षो नेगी आदि मौजूद रहे।