जैव प्रौद्योगिकी के बारे में दी जानकारी
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में बायोटेक्नोलॉजी विभाग की ओर से “बायोटेक्नोलॉजी में सम्भावनायें” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने छात्रों को जैव प्रौद्योगिकी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
आयोजित कार्यशाला में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून के प्रोफेसर आशीष थपलियान ने छात्रों को जैव प्रौद्योगिकी के बारे में बताया। राजकीय महाविद्यालय मालदेव की जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मधु थपलियाल ने कहा कि जैव प्रौद्योगिकी को छात्र-छात्राएं व्यवसायिक रूप में भी अपना सकते हैं। कोटद्वार महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पंवार ने कहा कि इस तरह की गोष्टी छात्र एवं छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास के लिए अत्यंत लाभदायक है। बायो टेक्नोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुनीता नेगी ने भी जैव प्रौद्योगिकी के प्रयोजन कार्यों पर प्रकाश डाला। आयोजन में बायोटेक्नोलॉजी विभाग एवं जंतु विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. सुनयना शर्मा, श्री आशीष चाल्र्स, श्री विमल त्यागी एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।