पीडब्ल्यूड़ी में संविदा कनिष्ठ अभियंताओं का धरना जारी
जयन्त प्रतिनिधि
देहरादून। पीडब्ल्यूड़ी में संविदा पर कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं का धरना जारी है। अभियंताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि उनकी एक सूत्रीय मांग पूरी नहीं होती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
एकता विहार में 17 दिनों से धरने पर बैठे अभियंताओं ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी मांग को अनदेखा कर रही है। जिस कारण अभियंताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अभियंता 12 सालों से प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं और सड़कों का निर्माण कर रहे हैं, लेकिन आज स्थिति यह हो गई कि अभियंताओं को सड़क पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। धरने पर सूरज डोभाल, नरेंद्र सिंह, रामा रावत, प्रसून नौटियाल, आशीष बुटोला, बुद्धिराम भट्ट, अरुण मनोड़ी, अनुराग देव, अंकित लखेड़ा, नवल किशोर, आशीष पंवार, हरीश जोशी, पंकज जोशी, प्रदीप जोशी, संजय जोशी, अंकित सुंदरियाल, अमित कुमार, प्रियंका गुसाईं, शिवानी बिष्ट, पूजा जोशी आदि मौजूद रहे।