विधानसभा सत्र गैरसैंण में करने की मांग
देहरादून। गैरसैंण को स्थाई राजधानी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे आंदोलनकारी प्रवीण सिंह काशी ने गैरसैंण में विधानसभा सत्र नहीं करने को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। प्रेस क्लब में हुई प्रेस वार्ता में प्रवीण सिंह काशी ने कहा कि कि आगामी 9 और 10 दिसंबर को देहरादून में विधानसभा सत्र की घोषणा की गई है। सरकार का यह निर्णय दर्शाता है कि सत्ताधारी पार्टी को पहाड़ और यहां के जन भावना के प्रति कोई लगाव नहीं है। उन्होंने गैरसैंण में विधानसभा सत्र का आयोजन न करने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार की मंशा यदि सही है तो सरकार को विधानसभा सत्र गैरसैंण में ही करना चाहिए। उन्होंने देहरादून में होने जा रहे विधानसभा सत्र का विरोध किया। इसके लिए 8 दिसंबर तक विधायकों के पास जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाने का ऐलान किया। साथ ही गांधी पार्क के गेट के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाकर आम जनता को गैरसैण के पक्ष में लामबंद करने का ऐलान किया।