अपार जनसमूह आम आदमी पार्टी से जुड़ रहारू बसंत कुमार
बागेश्वर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र से आप के प्रबल प्रत्याशी बसंत कुमार ने कहा कि अपार जनसमूह पार्टी से जुड़ रहा है। इसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में मिलने जा रहा है। आप उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के रूप में देखी जा रही है। जनता जर्नादन की समस्याओं का हल अब प्राथमिकताओं के आधार पर होगा। बिजली, पानी मुफ्त दी जाएगी और दिल्ली पैर्टन पर काम होगा। न्याय पंचायत गागरीगोल के कीर्तीमान स्टेडियम में आयोजित सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने उत्तराखंड की भोली-भाली जनता को छलने का काम किया है। उत्तराखंड के लिए शहीद हुए और आंदोलनकारी सम्मान की भीख सरकार से मांग रहे हैं। जबकि यह उनका हक है और सरकार उन्हें सम्मान देने के बजाए कोर्ट के चक्कर कटा रही है। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में आंदोलनकारियों का सम्मान नहीं होता है, ऐसे गद्दी के भूखे लोगों को हटाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, संचार और रोजगार के मामले में आम आदमी पार्टी राज्य में बेहतर काम करेगी। यह पार्टी का घोषणापत्र भी है। वह झूठ का सहारा लेकर चुनाव लड़ना नहीं चाहती है। जिसे उत्तराखंड की जनता समझ भी गई है। इस दौरान मन्यूड़ा, पेटलाकोट, थापल, बंड, जिनखोला, कनस्यारी, सीर, सीमार, लखमार, लखनी, जैंसर आदि गांवों के सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर मंजू बोरा, खीमानंद खुल्बे, महेश नगरकोटी, उमाशंकर, धनी राम, आनंद कुंवर, दीपा कांडपाल आदि मौजूद थे।