Uncategorized बारिश के बाद मौसम खुलने से लोगों ने ली राहत July 31, 2020 Dainik Jayant Spread the love पिथौरागढ़। गुरुवार देर रात से हो रही लगातार बारिश से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि शुक्रवार 10 बजे बाद मौसम खुलने से लोगों ने राहत ली। इस बीच महिलाएं भी मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल पहुंची। लोग बाजार खरीददारी के लिए निकलने लगे।