कॉन्वेंट स्कूल के भवन का हुआ लोकार्पण
छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुति ने मोह मन
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली।
सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल सतपुली के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
लोकार्पण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि धर्मदिक्ष विंसेंट नल्लाई परमविल और विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता वेद प्रकाश वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वक्ताओं ने विद्यालय छात्रों को बेहतर से बेहतर शिक्षा व्यवस्था मुहैया करवाने का कार्य कर रहा है। छात्रों के बेहतर विकास के लिए समय-समय पर कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। शिक्षकों ने छात्रों से विद्यालय में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करने की अपील की। कहा कि प्रतियोगिताओं से छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए बेहतर मंच मिलता है। धर्मदिक्ष विंसेंट नल्लाई परमविल ने कहा कि संस्था का उद्देश्य मानवता की सेवा करना है। इसी उद्देश्य को लेकर 1972 में सतपुली में अस्पताल की स्थापना की गई थी। इस मौके पर सेंट पॉल स्कूल के प्रबंधक फादर सब्सटिन, प्रिंसिपल सिस्टर लिंस मारिया, पूर्व शिक्षाविद उमेद सिंह रावत, विनोद घंडियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी आदि मौजूद रहे।