पूर्व सैनिकों ने दी जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार: पीबीओआर पूर्व सैनिक संगठन की ओर से सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शोक सभा में दो मिनट का मौन रखा गया। शोक सभा में संगठन के अध्यक्ष पीटीआर शमशेर सिंह बिष्ट ने कहा की सीडीएस जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड के गौरव होने के साथ-साथ भारत और भारतीय सेना की शान थे, उनके निधन से भारत को बहुत बड़ी क्षति हुयी है। जिसको कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता। सीडीएस जनरल रावत समस्त सैनिकों के हृदय में सदैव जीवित रहेंगें। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संगठन के केन्द्रीय महासचिव आरडी शाही, संगठन मंत्री सुरेन्द्र बिष्ट, यूडी जोशी, चन्दपाल बिष्ट, विरेन्द्र थापा, मेजर शंकर क्षेत्री, वाईडी शर्मा, प्रेम सिंह रावत, विनोद बलोनी आदि मौजूद रहे।