कार्यशाला में बताए विज्ञान के चमत्कार
जयन्त प्रतिनिधि
सतपुली। महाविद्यालय सतपुली में आयोजित चार दिवसीय विाान कार्यशाला का गुरुवार को समापन हो गया। इस दौरान कार्यशाला में छात्रों को विज्ञान के चमत्कारों के बारे में जानकारी दी गई।
चार दिन पूर्व महाविद्यालय में विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला में सभी शिक्षक गणों ने विज्ञान को सरल तरीके से किस प्रकार सीखा जाए किस प्रकार हम घरेलू वस्तुओं से या बेकार वस्तुओं से विज्ञान के आविष्कार बना सकते हैं, इस बारे में छात्रों को जानकारी दी गई। कार्यशाला में डिग्री कॉलेज सतपुली के प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने अपने वक्तव्य में बताया कि निश्चित ही इस प्रकार की कार्यशाला शिक्षकों और उनके माध्यम से पढ़ रहे बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होंगी होंगी । इस मौके पर ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल सतपुली के प्रधानाचार्य प्रबंधक राकेश डोबरियाल, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य देवी सिंह ने अपने वाक्य में बताया कि हमारे क्षेत्र में इस प्रकार की कार्यशाला प्रथम बार आयोजित की गई, इस तरह की कार्यशालाओं से क्षेत्रीय युवाओं को कई नई जानकारियां मिलती हैं। कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष पूर्णानंद गोस्वामी, रवि गुप्ता, सचिंद्र नेगी, शिवानी कुमारी, डॉ दीप्ति महेश्वरी, डॉ वीर सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली के प्रधानाचार्य भास्कर आदि मौजूद रहे।