जॉय हुकिल बनेगें होमस्टे का ब्रांड एम्बेसडर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जॉय हुकिल को जनपद के होमस्टे का ब्रांड एम्बेसडर बनाया जायेगा। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
जिलाधिकारी धीरज सिंह गब्र्याल ने जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जनपद के होमस्टे के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में 37 आदमखोर बाघों को मारकर लोगों को राहत की सांस दिलाने वाले जॉय हुकिल को ब्रांड एम्बेसडर बनाने की कवायद शुरू कर दी है। जिसके तहत जिलाधिकारी ने जॉय हुकिल द्वारा होमस्टे बनाने हेतु पर्यटन विभाग को दान दी जाने वाली भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस स्थल पर खिर्सू में बने होमस्टे की तर्ज पर होमस्टे विकसित किया जायेगा, जिसमें जॉय हुकिल बाहर से आने वाले होमस्टे पर्यटकों के साथ अपने नरभक्षी बाघों के शिकार में बिताये गये दिनों के अनुभव साझा करेंगे। साथ ही उत्तराखण्ड के अन्य रहन-सहन, संस्कृति, परिवेश आदि की जानकारी भी देंगे। इससे क्षेत्र में पर्यटकों में उक्त तथ्यों को जानने की जिज्ञासा बढ़ेगी तथा इससे पर्यटन को गति मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि जनपद के अन्य होमस्टे पर भी जॉय हुकिल के माध्यम से लोग पहुंच सकेंगे। इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, जॉय हुकिल, विनोद चैफिन सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।