मुख्यमंत्री का धुमाकोट दौरा रस्म अदायगी : धीरेंद्र प्रताप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आज धुमाकोट में थान सिंह डिग्री कॉलेज में किए जा रहे दौरे को रस्म अदायगी बताया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री का दौरा उसी क्रम में एक कार्यक्रम है] जिस क्रम में वे राज्य के विभिन्न जनपदों में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता में मुश्किल से एक महीना भी नहीं रह गया है] ऐसे में बिना किसी सरकारी आदेश और बिना किसी आर्थिक व्यवस्था के झूठी घोषणाओं का पिटारा मुख्यमंत्री जगह&जगह जाकर खोल रहे हैं।