फुटबाल प्रतियोगिता: कोट और खिर्सू ने जीते मैच
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। खेल महाकुंभ के तहत शनिवार को फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित अंडर 21 बालक वर्ग के फुटबाल का पहला मैच कोट और जयहरीखाल के बीच खेला गया। जिसमें कोट ने जयहरीखाल को पेनाल्टी शूटआउट में 5-3 से हराया। दूसरे मैच में खिर्सू ने पाबौ को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। अंडर 17 बालक वर्ग में खिर्सू ने कोट को 1-0 से हराया। मैचों में जगमोहन बिष्ट] राजेश रावत] सत्यदेव] राकेश बलोदी] दीपक कोहली] विनोद नेगी] अजय जैन आदि शामिल थे।