एनएचएम कर्मचारियों का धरना
नई टिहरी। दो सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार के साथ धरना भी जारी रहा। उन्होंने सरकार से जल्द दोनों मांगों के निराकरण की मांग। दो सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों ने रविवार को भी सीएमओ दफ्तर के परिसर में दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी। कहा वह बीते पांच दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। संगठन की जिला महासचिव दमयंती डबराल ने कहा एनएचएम कर्मचारी लंबे समय से प्रदेश में कार्यरत एनएचएम कर्मचारियों को हरियाणा सरकार की तर्ज पर ग्रेड पे देने और आउटसोर्स के माध्यम से एनएचएम की नियुक्ति बंद करने की मांग करते आ रहे है, लेकिन उनकी मांगों का समाधान नहीं हो पा रहा है। कहा जब तक उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हो जाती उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। उन्होंने जल्द मांगें पूरी न होने आंदोलन को और तेज करने की बात कही। धरने पर बैठने वालों में सुरेंद्र थलवाल, दुर्गेश कुमार, सुरेश चौहान, विजय लक्ष्मी, दीपक कुंवर, ओम रमोला, अनिल बिजल्वाण, ड़ प्रियंका, ड नेहा,सीमा, सीमा कठैत, त्रिवेणी राणा, रोशनी उनियाल, तनुजा, मधु डोभाल आदि मौजूद थे।