उत्तराखंड

गन्ना तोल केंद्र शुरू नहीं होने से नाराज किसानों ने की मिल कार्यालय में तालाबंदी

Spread the love

काशीपुर। गांव गोबरा का गन्ना तोल केंद्र बंद होने से नाराज किसानों ने चीनी मिल में जमकर हंगामा किया। गुस्साये किसानों ने मिल के भवन पर तालाबंदी कर दी साथ ही धरना प्रदर्शन करते हुए तोल केंद्र शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। सीसीओ के केंद्र शुरू करवाने के बाद किसान माने। बुधवार को गांव गोबरा के दर्जनों गन्ना किसान चीनी मिल पहुंचे। यहां पर इन लोगों ने भाकियू प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के साथ सीसीओ डा0 राजीव कुमार से मुलाकात की तथा गांव का तोल केंद्र बंद होने पर नाराजगी दिखाई। इसके बाद किसानों ने मिल कार्यालय के बाहर धरना देकर नारेबाजी शुरू कर दी। काफी देर बाद सीसीओ डा0 राजीव कुमार भाकिू प्रदेश अध्यक्ष कर्म संह पड्डा को साथ लेकर हंगामा कर रहे किसानों को समझाने पहुंचे। डा0 राजीव ने गन्ना तोल केंद्र शुरू कराने का आश्वासन दिया जिसके बाद किसानों ने अपना आंदोलन समाप्त किया। किसानों का कहना था कि बीते 15 दिनों से गांव गोबरा का तोल केंद्र बंद पड़ा है। गन्ने की तुलाई ना होने से किसानों को अगली फसल बोने के लिए काफी परेशानियां हो रही हैं ऐसे में किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर महेंद्र कंबोज, दलजीत रंधावा, परमजीत, त्रिलोक सिंह, हरवंश सिंह, मोहन कंबोज, सोहन सिंह, रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!