संगम स्थल पर सीडीएस समेत शहीद सैनिकों को दी श्रद्घांजलि
नई टिहरी। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित हेलिकप्टर दुर्घटना में शहीद सैन्य अफसरों को उत्तराखण्ड कांग्रेस ने देवप्रयाग संगम स्थल पर श्रद्घांजलि अर्पित की। कांग्रेस के उत्तराखण्ड पौराणिक सांस्तिक संवर्धन प्रकोष्ठ की ओर से हेलिकप्टर दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व अन्य 12 सैन्य अफसरों को पंचप्रयागों में पुष्पांजलि दी गयी। प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष आचार्य नरेशानंद नौटियाल ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के निर्देश पर विष्णुप्रयाग से शुरू पुष्पांजलि यात्रा नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग होते देवप्रयाग पहुंची। जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण ने कहा कि पंच प्रयागों के पवित्र संगमों पर वीरगति प्राप्त सीडीएस बिपिन रावत व अन्य सैन्य अफसरों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि दी। संगम स्थल पर सीडीएस रावत अमर रहे के नारों के साथ उन्हें कांग्रेसियों, तीर्थपुरोहितों और क्षेत्रवासियों ने श्रद्घांजलि दी। इस मौके पर प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कपरवान, महामंत्री सचिन उनियाल, गढ़वाल प्रभारी चंडी प्रसाद थपलियाल, देहरादून महानगर अध्यक्ष आशीष नौटियाल, सचिव रवि डबराल, नगर अध्यक्ष त्रिवेंद्र रावत, माणिक लाल ध्यानी, नीरज रावत, आलोक पंचभैया, दरमयान सिंह आदि मौजूद रहे।