आप की एलईडी करेगी केजरीवाल सरकार व भाजपा-कांग्रेस के कार्यों की तुलना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आम आदमी पार्टी की एलईडी वेन कोटद्वार विधानसभा में भ्रमण कर आमजन को केजरीवाल सरकार की ओर से दिल्ली में किए गए विकास कार्य और उत्तराखंड की बदहाल स्थिति के बारे में जागरूक करेगी। बुधवार को पार्टी ने इस एलईडी वेन को क्षेत्र में रवाना किया।
झंडाचौक के समीप हनुमान मंदिर के पास जसवीर कौर ने नारियल फोड़ वेन को रवाना किया। इस दौरान लड्डू का प्रसाद भी वितरित किया गया। इस मौके पर पार्टी के विधान सभा प्रभारी व प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द वर्मा ने कहा कि उक्त वैन केजरीवाल सरकार के दिल्ली में किए गए कार्यों के प्रति आमजन को जागरूक करेगी। जिसमें बताया जाएगा कि किस तरह दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किए हैं। इसके अलावा यह भी बताया जाएगा कि भाजपा व कांग्रेस ने किस तरह उत्तराखंड को बर्बाद किया है और विकास के नाम पर आमजन को ठगा है। इस अवसर पर सूरज सुयाल केन्द्रीय जोनल प्रभारी कोटद्वार यमकेश्वर, राजेन्द्र जजेड़ी जिलाध्यक्ष पौड़ी, सुबोध ममगाईं सह संगठन मंत्री, संजय भाटिया नगर अध्यक्ष, भास्कर बुड़ाकोटी, नईम अहमद, मोहन सिंह ठाकुर, जसवीन कौर, अपर्णा कपटियाल, गौरव भाटिया, गुलशन भाटिया, बिट्टू भाटिया, मनीसा भाटिया, गोलू भाटिया, सुनील रावत, महावीर सिंह रावत, राजेश भाटिया, विवेक सक्सेना, राज भाटिया, प्रशान्त भाटिया, महेशी देवी, कमला नेगी, रमा देवी आदि मौजूद रहे।