गांव-गांव को सड़क से जोड़ रही भाजपा: ऋतु
यमकेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में बोली विधायक ऋतु खंडूडी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
यमेश्वर विधायक ऋतु खंडूडी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गांव-गांव को सड़क से जोड़ने का काम कर रही है। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवा रही है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की कीर्तन मंडलियों को ढोलक, चिमटा, दरी, ढपली, मंजीरा सहित अन्य सामान वितरित किया।
यमकेश्वर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ऋतु खंडूडी ने कहा सरकार का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों का बेहतर विकास करना है। इसके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं भी चलाई जा रही है। केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार प्रदेश में ऑल वेदर रोड, स्वच्छ मिशन के तहत घर-घर शौचायल व युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई योजनाएं चला रही है। कहा कि यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया है। क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त चिकित्सक व स्टाफ की तैनात की गई है। ऐसे में अब ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। कहा कि हमारा उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का पहुंचाने का है। इसके लिए कार्यकर्ताओं की टीमें भी गठित की गई हैं। इस मौके पर भाजयुमो की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा जोशी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नीलम मैँदोला, ब्लॉक प्रमुख आशा भट्ट, जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़, प्रदेश महामंत्री अन्नू कक्कड़, भरत लाल, विक्रम रौथाण, अजय रावत, प्रधान रिखेड़ा, पल्लवी लखेडा, पवित्रा देवी, शशि पायल, मीनाक्षी गौड़, सुनीता रावत, मीना देवी मनीषा देवी, दीपा देवी, सरोजनी देवी, गीता देवी, उर्मिला नेगी, बबिता राणा, कृष्णा देवी, दीपा राणा, अनुज नेगी, नितिन बडोला, बिजेंद्र बिष्ठ, धीरेंद्र कुकरेती, नीरज कुकरेती, मनोज खत्री, अरविंद बिष्ठ, सुरजीत राणा, नत्थी राम, रेणु उनियाल, शारदा गुप्ता, कंचन ठाकुर, महिमानंद भटकोटी आदि मौजूद रहे।