जिलाधिकारी ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने श्रीनगर के अन्तर्गत विकासखण्ड खिर्सू के पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बीएलओ से पंजीकृत मतदाताओं एवं नए वोटर की जानकारी ली। कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिकरियों को घर-घर जाकर अभियान चलाना होगा।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने विकासखण्ड खिर्सू के रा.प्रा.वि. खिर्सू, मरखोड़ा, रा.पू.मा.प्रा.वि, रा.उ.मा.वि. श्रीकोट गंगानाली, रा.बा.इ.कॉ. श्रीनगर, राजकीय पॉलिटेक्निक श्रीनगर पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर फॉर्म-12डी भरवाना सुनिश्चित करें। कहा कि सभी बूथों के बाहर बूथ संख्या व नाम लिखें, ताकि मतदाताओं को अपने-अपने बूथ की जानकारी मिल सके। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी बूथों पर बीएलओ की सहायता के लिए अनुसेवक तैनात करें। उन्होनें तहसीलदार को निर्देशित किया कि मरखोड़ा तथा क्वीसू में बूथों का नाम नामावली में सुधारीकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि मतदेय स्थलों में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधानुसार आवश्यक उपकरण एवं रेम्प की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों पर विद्युत, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई को दूरस्थ करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जो बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता मतदान स्थल पर पहुंचने में असमर्थ हैं, उनका चिन्हिकरण कर घर में ही बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करवाया जाएगा, इसकी व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके तथा वर्तमान में जिनकी शादी हुई उनका नाम भी जल्द निर्वाचन नामावली में जोड़ना सुनिश्चित करें। इस मौके पर इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयबीर सिंह, तहसीलदार यशबीर, बीएलओ राकेश देवरानी, तजनी नौटियाल, आशा भट्ट, कुसुम असवाल सहित अन्य उपस्थित थे।