चंबा में पेयजल निगम कर्मचारियों का धरना जारी
नई टिहरी। अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के तत्वावधान में पेयजल जल निगम चंबा के कर्मचारियों ने वेतन और पेंशन को कोषागार से निर्गत करने की है। कहा जब उक्त मांग का शासनादेश जारी नहीं हो जाता तब तक उनका कार्यबहिष्कार और जारी रहेगा। गुरुवार को चंबा पेयजल निगम के कर्मचारियों ने वेतन और पेंशन कोषागार से निर्गत करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर तीसरे दिन भी कार्य बहिष्कार किया। ई़राजीव राणा ने कहा कि निगम के कर्मचारी एवं संगठन सरकार से लम्बे समय से वेतन एवं पेशन को कोषागार के माध्यम से निर्गत करने की मांग करते हैं, जिसको लेकर देहरादून में कर्मचारी आमरण अनशन पर भी बैठे हैं। सरकार से हुए वार्ता के बाद भी वेतन एवं पेशन कोषागार से निर्गत करने का शासनादेश नहीं हो पाया है, जिसके कारण उन्हें कार्य बहिष्कार जाना पड़ा है। धरने पर बैठने वालों में इं़ मुकेश नेगी,रविन्द्र बिष्ट,विनोद कुमार, हपशिवा कुमारी, सोनम राणा, आशीष पंवार,इन्द्रराज पंवार, अनिल पंवार, दीपेंद्र रावत, राजपाल राणा, गुरुप्रसाद सेमवाल, लक्ष्मण पुंडीर, विपिन पुंडीर, सुमन भट्ट,रविन्द्र चमोली,भजन सिंह, मनोज पंवार, सुमन लाल भट्ट आदि मौजूद थे।