संवाददाता, बागेश्वर। लॉकडाउन में प्रवासियों का आना और मजदूरों का घरों को जाना जारी है। बुधवार को जिले से 170 मजदूर डिग्री कॉलेज से घर को रवाना हुए तो बिलौना में विभिन्न राज्यों के 238 प्रवासी भी पहुंचे। सभी लोगों को स्वास्थ्य जांच कराकर गंतव्य को भेजा गया। इंसीडेंट कमांडर बिलौना से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को रोडवेज की नौ बसों से 238 प्रवासी पहुंचे। इनमें दिल्ली और पूना से आए प्रवासी अधिक थे। स्टेजिंग एरिया में सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। थर्मल स्क्रीनिंग व विस्तृत डाटा तैयार कर सभी को फेसिलिटी क्वारंटाइन का नोटिस देकर रवाना किया गया। इधर डिग्री कॉलेज से सात बसों के माध्यम से 170 नेपाली मूल के मजदूरों को घर रवाना किया गया। एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि सभी मजदूरों की रवानगी से पहले जांच की गई। उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी देकर नियम पालन करने को प्रेरित किया गया। बताया कि उन्हें निर्धारित एसओपी के अनुरूप बस से भेजा गया। इस मौके पर इंसीडेंट कमांडर एके जॉन, नोडल अधिकारी अनिल चौधरी, तहसीलदार मैनपाल सिंह आदि मौजूद रहे।