भाजपा ने फूंका पंजाब के सीएम का पुतला
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का लगाया आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
पंजाब की कांग्रेस सरकार पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंजाब के मुख्मंत्री का पुतला दहन किया। कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपनी इस लापरवाही के लिए पंजाब सरकार व राहुल गांधी को जनता से माफी मांगनी चाहिए।
गुरुवार को झंडाचौक के समीप कार्यकर्ताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस को पंजाब में अपनी हार दिख रही है, इससे द्वेष भावना से प्रधानमंत्री पद की गरिमा को नहीं समझती है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा करना राज्य सरकार का कर्तव्य है, लेकिन पंजाब की कांग्रेस सरकार अपना कर्तव्य भूल चुकी है। कहा कि जो सरकार देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा नहीं कर सकती। वह जनता की क्या सुरक्षा करेगी। ऐसे मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। अपनी इस हरकत के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सुनील गोयल, पंकज भाटिया, कमल नेगी, कुमलदीप रावत, आशा डबराल, गायत्री भट्ट, राकेश मित्तल, पूनम खंतवाल, संग्राम सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे।
पूर्व सैनिकों ने भी जताया रोष
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लापवाही को लेकर पूर्व-सैनिक सेवा परिषद ने पंजाब सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया है। कहा कि पूरे मामले की जांच कर लापरवाह अधिकारी व पंजाब सरकार के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। पूर्व सैनिकों ने पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगवाने की मांग की है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष गोपला कृष्ण बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह रावत, गोपाल सिंह नेगी, सुरेश रावत, सीपी धूलिया आदि मौजूद रहे।