एसडीएम के आश्वासन उपरांत नेगी का अनशन हुआ समाप्त
चमोली। शुक्रवार से रामलीला मैदान गैरसैंण में आमरण अनशन पर बैठे पूर्व उप प्रमुख अवतार सिंह नेगी ने एसडीएम संतोष पांडे के हाथो जूस पी करअपना अनशन समाप्त कर दिया है। इस मौके पर एसडीएम ने अनशनकारी को प्राथमिकता के आधार पर उनकी मांग की पूर्ति के लिए पत्रावली आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया, कहा कि राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है इसलिए भी धरना-प्रदर्शन करना अब कानूनन अपराध है। नेगी ने कहा कि वह प्रशासन की ओर से दिये गये आश्वासन एवं आदर्शचुनाव आचार संहिता का सम्मान करते अपना अनशन समाप्त कर रहे हैं। इस मौके पर पूर्वनपंअ गंगा पंवार, कुंवर सिंह पंवार, पूर्व जिपंस एमएन जुयाल, गौरव शाह, आदि मौजूद रहे। बताते चले के पूर्व उप प्रमुख अवतार नेगी प्रतिक्षारत राज्य आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र जारी करने तथा कतिपय कारणों से टूट गये राज्य आंदोलनकारियों को चिह्नित करने की मांग को लेकर दो दिन से अनशन कर रहे थे।