नैनीताल। गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के तत्वावधान में गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व रविवार को धार्मिक अनुष्ठान व लंगर हुआ। कोविड नियमों का पालन करते हुए लंगर में 100 से अधिक लोगों ने लंगर छका। गुरुद्वारा में बीते दिनों से चल रहे अखंड पाठ का आज पारायण हुआ। कथावाचक रेशम सिंह ने गुरु की महिमा की जानकारी दी। इसके बाद हुजूरी रागी जत्था तलविंदर सिंह व साथियों ने शबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया। जिसके बाद लंगर किया गया, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने लंगर छका। दिन भर गुरुद्वारा में नियमित रूप से श्रद्घालुओं की आवाजाही लगी हुई थी। आयोजन की सफलता में अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह आनंद, अमरप्रीत, मनप्रीत सिंह, मनजीत सिंह, जगबीर कौर, संदीप सिंह, गगनदीप सिंह, जगजीत सिंह, करनदीप सिंह, गुरजीत सिंह, ललिता मैद, जगबीर कौर, प्रीतम कौर, कुलदीप कौर आदि जुटे रहे।