बिग ब्रेकिंग

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू, सामने आए 24 हजार से ज्यादा केस, 34 की मौत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गई है। शुक्रवार को कोरोना के 24 हजार से ज्यादा केस सामने आए और 34 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण दर में भी इजाफा है, जो फिलहाल 30 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 24 हजार 383 कोरोना संक्रमित सामने मिले हैं। वहीं इस महामारी के बढ़ते मरीज के कारण संक्रमण दर में भी काफी इजाफा हुआ है। फिलहाल संक्रमण दर 30़64 प्रतिशत पर है। इस महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण 34 लोगों की मौत हो गई है। इधर इस बीमारी को करीब 26,236 लोगों ने मात दी है। वहीं, कुल एक्टिव केसों की बात की जाए तो यह 92,273 पहुंच गया है।
गाजियाबाद : जिले में कोरोना की दूसरी लहर का रिकार्ड टूट गया है। शुक्रवार को जिले में कोरोना के रिकार्ड तोड़ 1,963 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही सक्रिय केस 10,604 हो गए हैं। 24 घंटे में दर्ज की गई संक्रमण दर 20़26 प्रतिशत है। 14 दिन में मिले 11,452 नए केसों के साथ जनवरी माह की संक्रमण दर 10़62 प्रतिशत हो गई है।
एविएशन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा होते-होते बच गया। जाहिर तौर पर हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट उड़ान भरने की मंजूरी के बिना ही रनवे पर थी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने बेंगलुरु जाने वाली उड़ान को टेक-अफ के लिए मंजूरी दे दी थी। हैदराबाद की फ्लाइट को टेक-अफ रद्द करने का आदेश दिया गया था। उस समय विमान रनवे से 2,600 फीट नीचे चला गया था और 130 समुद्री मील की गति तक पहुंच गया था। पायलट विमान को उसकी तेज गति से धीमा करने में सफल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!