रुद्रप्रयाग। आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को जिले की दो विधानसभा सीटों से एक-एक निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा। वहीं नामांकन पत्र बिक्री के दूसरे दिन जनपद की दोनों विधान सभा सीट के लिए कुल 6 प्रत्याशियों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए।
केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि 07-केदारनाथ विधान सभा क्षेत्र से सोमवार को निर्दलीय उम्मीदवार कुलदीप सिंह रावत पुत्र मदन सिंह रावत द्वारा नामांकन किया गया। जबकि उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी गजपाल सिंह रावत पुत्र ज्ञान सिंह रावत एवं पूर्व विधायक शैला रानी रावत पत्नी गजेंद्र सिंह रावत ने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए। इधर रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र 08-रुद्रप्रयाग से सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी महावीर सिंह जगवाण पुत्र जसपाल सिंह जगवाण द्वारा नामांकन किया गया। जबकि 4 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए, जिनमें लक्ष्मण सिंह रावत पुत्र पुष्कर सिंह रावत एनडीएस (न्याय धर्म सभा पार्टी), मोहित डिमरी पुत्र लक्ष्मी प्रसाद डिमरी उत्तराखंड क्रांति दल, सूरत सिंह झिंक्वाण पुत्र इंद्र सिंह झिंक्वाण उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेट, सुधीर सिंह रौथाण पुत्र भगवान सिंह रौथाण भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए।