मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया
रुद्रप्रयाग। लोकतंत्र की मजबूती के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इसमें स्वीप टीम द्वारा आम जनमानस को जागरुक करने के उद्देश्य से की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्ष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विकास खंड मुख्यालयों से भी प्रतिभागी अनलाइन जुड़े। विकास भवन सभागार में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। जिलाधिकारी ने मतदान की महत्ता को बताते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने की प्रथम नींव मतदान प्रक्रिया होती है, जिसमें मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए स्वतंत्र है। उन्होंने स्वीप टीम के सभी सदस्यों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में स्वीप टीम द्वारा बेहतर ढंग से कार्य करते हुए आम जन मानस को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित एवं जागरुक किया जा रहा है जो कि एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में सभी लोग अपने मतदान का प्रयोग करते हुए मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे।