जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी अनुपमा रावतरू आरिफ खान
हरिद्वार। अनुपमा रावत को हरिद्वार ग्रामीण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किए जाने पर कांग्रेस नेता आरिफ खान ने हाईकमान का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। आरिफ खान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पुत्री अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीच लगातार सक्रियता से काम कर रही हैं। आरिफ खान ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए अभियान चला रही हैं। प्रत्याशी घोषित की गयी अनुपमा रावत को क्षेत्र की समस्याओं का जानकारी है। वे ग्रामीण जनता की उम्मीदों पर अवश्य खरा उतरेंगी। अनुपमा रावत को प्रत्याशी घोषित किए जाने से क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है। सभी एकजुट होकर उन्हें पूरा सहयोग देंगे। कांग्रेस की रीति नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। आरिफ खान ने कहा कि महंगाई के कारण शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की जनता परेशान है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य पदार्थो के बढ़ते दामों पर सरकार नियंत्रण नहीं कर पा रही है। मजदूर, किसान हताशा निराशा का सामना कर रहे हैं। प्रत्याशी अनुपमा रावत से हरिद्वार ग्रामीण की जनता को उम्मीद है कि वह जनता के हितों में अपना योगदान देंगी। इस अवसर पर आलम, साजिद, अरशद, मेहताब, हाजी अख्तर, इमरान, हाकम, आजम, साहिल, आजाद, आलम, मुनफैद, सुलेमान, यामीन, सलीम, दानिश आदि ने अनुपमा रावत के प्रत्याशी घोषित होने पर खुशी जाहिर की।