रोटरी क्लब व पुलिस ने सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार और पुलिस विभाग की ओर से संयुक्त रूप से अभियान चलाकर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप भी लगाए गए।
सड़क सुरक्षा माह के तहत गिवईं स्रोत में अभियान की शुरुआत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने कहा कि सड़कों पर अधिकतर दुर्घटनाएं ड्राइवर की लापरवाही तथा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करने से होती हैं। पुलिस द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है। रोटरी क्लब अध्यक्ष डा़ केएस नेगी ने कहा कि कोहरे में दुर्घटना से बचने के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाना जरूरी है।
इस दौरान पंपलेट बांटकर लोगों से चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की गई। इस अवसर पर क्लब के सचिव ज्योति उपाध्याय, कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल, वाई पी गिलरा, विपिन बक्शी, विजय कुमार माहेश्वरी, गोपाल बंसल,अमित अग्रवाल, ॠषि ऐरन, धीरजधर बछवाण, प्रतिभा गुप्ता, ऊषा अग्रवाल, धनेश अग्रवाल, सचिन गोयल, नरेन्द्र गोयल आदि मौजूद रहे।