कांग्रेस की सरकार आने पर गैस सिलेंडर 500 का: गोदियाल
नई टिहरी। प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र के तहत पट्टी ढुंग मंदार के सेमंडीधार में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नेगी के समर्थन में जनसभा आयोजित की गई। जनसभा को संबोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने विक्रम सिंह नेगी के पक्ष में आने वाली 14 फरवरी को मतदान करने की अपील करते हुये कहा कि कांग्रेस सरकार में आते ही गैस सिलेंडर के दाम 500 रूपये करेगी। अतिरिक्त भार प्रदेश सरकार वहन करेगी।
सभा को संबोधित करते हुये गोदियाल ने कहा कि प्रदेश में जिन परिवारों के घरों में सरकारी नौकरी-पेशा नहीं है। उन घरों के सदस्यों को नौकरी देने का काम किया जाएेगा। प्रदेश में 40 प्रतिशत नौकरियां महिलाओं को देने का काम कांग्रेस सरकार करेगी। प्रतापनगर से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा ने बीते पांच सालों में प्रतापनगर को विकास ठप करने का काम किया है। जिसे कांग्रेस सरकार बनने पर तेजी से पूरा किया जाएेगा। यहां पर पालीटेक्निक को वापस खुलवाने का काम किया जाएेगा। कहा कि भाजपा ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं पर पत्थर लगाकर यहां की जनता को छलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आने वाली सरकार कांग्रेस है और कांग्रेस प्रदेश की भाजपा शासनकाल की महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और मनमानी से राहत देने का काम करेगी। इस मौके पर भारी संख्या वाले जनसमुदाय के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ब्लक, ब्लाक अध्यक्ष मान सिंह रौतेला, प्रतापनगर के ब्लाक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला, प्रदेश महासचिव याकूब सिद्दीकी, जमुना प्रसाद, लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, मुरारीलाल खंडवाल, विजयपाल रावत, नवनीत कुकरेती, पुरुषोत्तम थलवाल, हंसा रमोला, खुशीलाल, चंद्रभान सिंह बगियाल, दिनेश लाल आदि मौजूद रहे।