नुक्कड़ नाटक से दिया मतदान का संदेश
’परम’ पर्वतीय रंगमंच एवं सांस्कृतिक समिति की ओर से आयोजित किया गया नाटक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : ’परम’ पर्वतीय रंगमंच एवं सांस्कृतिक समिति की ओर से नुक्कड़ के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। टीम ने अधिक से अधिक लोगों को 14 फरवरी के दिन मतदान करने की अपील की।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे के निर्देशन पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग पौड़ी के तत्वाधान में पंजीकृत दल ’परम’ पर्वतीय रंगमंच एवं सांस्कृतिक समिति के कलाकारों ने पाटीसैंण बाजार में नुक्कड़ नाटक ’वोट करो मतदान करो’ के माध्यम से हास्य व्यंग के साथ आगामी 14 फरवरी को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। कलाकारों ने युवा मतदाताओं को जागरुक करते हुए बताया की व्हाट्सएप, फेसबुक पर वह अपने मित्रों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर जागरूक मतदाता की भूमिका निभा सकते हैं। कलाकारों ने नाटक में बताया के मतदान का बहिष्कार करने से कुछ नहीं होगा, बल्कि मतदान करके ही उनका विकास संभव है। साथ ही 5 वर्ष बाद मताधिकार के इस अवसर को व्यर्थ न जाने दें और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। जागरूकता कार्यक्रम में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए कोरोना से बचाव की भी जानकारी दी गयी। परम के दलनेता योगम्बर पोली ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से परम द्वारा एकेश्वर विकासखण्ड के पाटीसैंण और नौगांवखाल में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जयप्रकाश और चन्द्रप्रभा सैनी ने सहयोग दिया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में पर्वतीय रंगमच के कलाकार नीरज नेगी, विजय प्रताप, अनिल, सुदीप, रघुवीर, अनामिका, साक्षी आदि शामिल थे।