महाराज और केशर की लड़ाई कांग्रेस बनाम कांग्रेस की : अनु पन्त
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : चौबट्टाखाल के विधानसभा चुनाव को लेकर यूकेडी (डी) प्रत्याशी अनु पन्त ने कहा कि आज सतपाल महाराज कांग्रेस को धर्म और राष्ट्र विरोधी कह रहे हैं। आज उन्हें कांग्रेस की कमियां याद आ रही हैं, लेकिन जब वह खुद कांग्रेस में थे तो तब उन्हें यह कमियां क्यों नहीं दिखाई दीं।
गुरुवार को जन संपर्क के दौरान सतपुली पहुंचे यूकेडी (डी) प्रत्याशी अनु पन्त ने सतपाल महाराज को कांग्रेसी विचारधारा से जुड़ा हुआ बताया। उन्होंने कहा कि जो खुद कांग्रेसी विचार धारा से जुड़ा हो वह बीजेपी का कैसे हो सकता है। इसलिए चौबट्टाखाल में बीजेपी तो कहीं है ही नहीं यह तो कांग्रेस बनाम कांग्रेस की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि चौबट्टाखाल विधानसभा में अधिकतर थोपे हुए ही या फिर बड़े-बड़े महाराज ही नजर आये हैं और उन पर नाम बड़े दर्शन छोटे वाली कहावत ठीक बैठती है। उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे व्यक्ति को चुनें जो स्थानीय हो और आपकी समस्याओं को समझता हो। कहा कि मैं जनता की समस्याओं को समझते हुए ही चुनावी मैदान में उतरा हूं, इसलिए जनता का साथ चाहिए।