बोर्ड परीक्षाओं में सुधार करने पर दिया जोर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मुख्यशिक्षाधिकारी पौड़ी ने प्रेक्षागृह में प्रधानाचार्यों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यशिक्षाधिकारी पौड़ी ने प्रधानाचार्यों को स्कूलों में बेहतर पठन-पाठन करने के साथ ही आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए। बैठक में पौड़ी, पाबौ, खिर्सू, कल्जीखाल, एकेश्वर, थलीसैंण व कोट ब्लाक के स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने हिस्सा लिया।
गुरुवार को प्रेक्षागृह में आयोजित बैठक में मुख्यशिक्षाधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने बैठक में मौजूद प्रधानाचार्यों को स्कूल में पठन-पाठन सही करने के साथ ही शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में सुधार के लिए भी स्कूलों में पठन-पाठन में सुधार लाया जाए। बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शुक्रवार को दुगडडा, यमकेश्वर, द्वारीखाल, जयहरीखाल, नैनीडांडा, रिखणीखाल, पोखड़ा, बीरोंखाल ब्लाक में स्थित स्कूलों के प्रधानाचार्यो के साथ जीआईसी मोटाढाक में बैठक की जाएगी। बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने फर्नीचर विहीन स्कूलों की सूची भी तलब की। कहा कि स्कूलों के लंबित प्रकरणों को जल्द निपटा लिया जाए। उन्होंने स्कूलों में शौचालयों में सफाई व्यवस्था ठीक रखने, स्कूलों में पेयजल, विद्युत व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्कूलों में संचालित हो रहे ई लनिंग क्लासेस को लेकर भी जानकारी ली। बैठक में जीआईसी पौड़ी के प्रधानाचार्य बीसी बहुगुणा, बिजेंद्र रावत, कृतिका आदि शामिल थे।
—————————-