दस दिन में पूरा करें सैट्रंल ऑक्सीजन का काम: डीएम
बागेश्वर। जिला अस्पताल के 70 बैडों में 1100 मीटर पाइप लाइन से सैंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई दी जानी है। जिसके लिए 22 लाख 83 हजार की धनराशि स्वीकृत हुई है। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने गुरुवार को जिला व कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर ऑक्सीजन सप्लाई कार्य की जानकारी ली। साथ ही कार्यदायी संस्था को 10 दिन के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में सफाई और सेनेटाइजेशन का विशेष ध्यान रखने को कहा। मरीजों को मानके अनुरूप शुद्ध भोजन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डीएम ने व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों व तीमारदारों से सोशल डिस्टेंसिंग का शत प्रतिशत पालन कराने के लिए सभी वार्ड में सर्कल बनाने को कहा। सुबह-शाम पूरे अस्पताल को सेनेटाइजेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में आने वालों से मास्क का प्रयोग करवाने और बिना मास्क घूमने वालों का चालान कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध बैड, लैब टेक्नीशियन, रेडियोलॉजिस्ट व वर्तमान समय में अस्पताल में भर्ती मरीजों और वहां संचालित सीसीटीवी कैमरों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सीएमओ डॉ. बीडी जेशी को अस्पताल में पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था करने और कोविड अस्पताल में नोडल अधिकारी की नियुक्ति कराने को कहा। उन्होंने विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों का हालचाल भी जाना। इस मौके एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, डॉ. एसपी त्रिपाठी, ईई आरडब्ल्यूई रमेश चंद्र, तहसीलदार नवाजिश खलीक आदि मौजूद रहे।
सीएमएस के जिम्मे रेडियोलॉजिस्ट का काम
बागेश्वर। डीएम ने निरीक्षण में सीएमएस ललित सिंह टोलिया ने बताया कि जिला अस्पताल में 67 बैड हैं। वर्तमान में यहां 54 मरीज भर्ती हैं, जिनका उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का काम उन्हीं के जिम्मे है। जिले में 12 लैब टेक्नीशियन के सापेक्ष सात तैनात हैं। जिसमें से तीन जिला अस्पताल में हैं। कोविड अस्पताल में 19 बैड और छह आईसीयू बैड हैं। फिलहाल कोविड अस्पताल में 15 और कोविड केयर सेंटर में 20 मरीजों का उपचार चल रहा है। बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से जिला अस्पताल में सात और कोविड अस्पताल में नौ सीसीटीवी भी लगाए गए हैं।