डीएम ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
चम्पावत। डीएम विनती तोमर ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा बल के अधिकारियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनावश्यक रूप से किसी को भी स्ट्रांग रूम के पास नहीं आने देने को कहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम विनीत तोमर ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा बल के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम विनीत तोमर ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की व्यवस्था तीन स्तर पर की गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की मुख्य जिम्मेदारी एसएसबी को दी गई है। इसके दूसरे स्तर में पीएसी और तीसरे स्तर में पुलिस को सुरक्षा में तैनात किया गया है। इसके अलावा स्ट्रांग रूम के बाहर होने वाली हर हलचल पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन भी किया। डीएम ने एसएसबी, पीएसी और पुलिस के जवानों को मुस्तैदी से दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।