धारी देवी पैदल मार्ग पर लगाए बैंच
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। लायंस क्लब श्रीनगर ने धारी देवी मंदिर पैदल मार्ग पर लोगों की सुविधा हेतु बैठने के लिए बैंच लगाए हैं। क्लब के अध्यक्ष राजीव विश्नोई, उपाध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण व सचिव वासुदेव कंडारी ने बताया कि मन्दिर से दर्शन कर लौटते समय चढ़ाई में लोगों को दिक्कत होती है। ऐसे दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं के लिए सीमेंट निर्मित तीन बैंच लगाई गई हैं।