फर्जी बैंक अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
उत्तरकाशी । फर्जी बैंक अधिकारी बनकर गेंवला निवासी एक व्यक्ति के खाते से करीब 3 लाख 84 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति को धरासू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर दिया है। आरोपी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। थानाध्यक्ष धरासू विनोद थपलियाल ने बताया कि गत एक अगस्त को गेंवला निवासी प्रवीण सिंह रावत पुत्र इलम सिंह रावत ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एचडीएफसी कस्टमर केयर बैंक अधिकारी बनकर फोन के माध्यम से उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर बैंक खाते से 3,83,992 रुपये की धोखाघड़ी करने की तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसआई समीप पाण्डे के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम गठित की। पुलिस टीम द्वारा लोकेशन ट्रेसिंग व कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी सुनील कुमार पुत्र मोहन सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। उसे गाजियाबाद से ही गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1,03,500 की नगद, वादी के क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग किये गये 35000 के कपडे़ व अन्य सामान, लैपटॉप, 03 मोबाइल, इन्टरनेट डिवाइस व धोखाधड़ी के उद्देश्य से बनाया गया वोटर आई कार्ड बरामद किया। उन्होंने बताया कि यह आरोपी पैसा रिफन्ड करने के नाम पर पहले बैंक कस्टमर केयर की तरफ से लोगों को मेल भेजकर मोबाइल नम्बर मांगता है।
फिर इण्टरनेट कॉल कर सॉफ्टवेटर के माध्यम से खुद फर्जी बैंक अधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड की डिटेल मांगकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करता है। आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित आईपीसी की विभिन्न धराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। वहीं न्यायालय में पेश करने के साथ ही अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में एसआई समीप पाण्डे, डब्बल सिंह ओसाफ खान शामिल थे। पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को एक हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।