हुडेती में धूमधाम से मनाई जाएगी नशामुक्त होली
पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के नजदीक हुड़ेती में होली की तैयारियों को लेकर स्थानीय लोगों ने बैठक की।इस दौरान होली कमेटी का गठन किया गया। जिसमें राजेंद्र प्रसाद उप्रेती को अध्यक्ष, महेश चंद्र उप्रेती को उपाध्यक्ष, रजत उप्रेती को सचिव, प्रकाश उप्रेती को कोषाध्यक्ष, राजेश उप्रेती को व्यवस्थापक सहित अन्य पदाधिकारियों का चयन किया गया। अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद उप्रेती ने कहा पूर्व की भांति नशामुक्त व शालीनतापूर्वक होली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें होली कमेटी द्वारा वृहद सफाई अभियान चलाकर मार्गों की सफाई की जाएगी। बैठक में चंद्र प्रकाश उप्रेती, हेम चंद्र उप्रेती, त्रिलोचन उप्रेती, मुरलीधर उप्रेती, प्रदीप उप्रेती सहित अन्य लोग मौजूद रहे।