पौड़ी में शिवरात्रि पर्व के लिए सजे मंदिर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। शिवरात्रि को लेकर शहर के क्यूंकालेश्वर, लक्ष्मीनारायण मंदिर के साथ ही कल्जीखाल के थानेश्वर मंदिर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कल्जीखाल के थानेश्वर मंदिर में थानेश्वर मंदिर समिति द्वारा महिला मंगल दल की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि महाशिवरात्रि पर्व पर भजन-कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने कहा कि शिवरात्रि पर्व को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने शिवरात्रि पर्व पर होने वाले आयोजनों में महिला मंगल दल के सहयोग को भी अपेक्षित बताया। महिला मंगल दल अध्यक्ष बसंती देवी द्वारा भी इस दौरान महिलाओं की जिम्मेदारियां तय की गई। निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के पहले रविवार को मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। इस दौरान महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए महिलाओं द्वारा मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर सरोजनी देवी, विजयलक्ष्मी देवी, फूलमती देवी अंजू देवी, सीता देवी, संजू देवी आदि शामिल थे।