मंगलौर की संकरी गलियों से कूड़ा उठाएगी ई रिक्शा
संवाददाता, मंगलौर। मंगलौर कस्बे की संकरी गलियों से कूड़ा उठान में आ रही दिक्कत अब नहीं होगी। पालिका की ओर से इसके लिए ई-रिक्शा खरीदी गई है। इससे गलियों से कूड़ा उठाकर उसे बाहर निकाला जा सकेगा।
मंगलौर कस्बे के कई मोहल्लों में गलियां बेहद संकरी हैं। ऐसे में कूड़ा वाहन यहां तक नहीं जा पाता है। इसकी वजह से लोगों को परेशानी होती है। कूड़ा उठान न होने के संबंध में लोग शिकायत भी करते थे, लेकिन अब मंगलौर की संकरी गलियों से भी कूड़ा उठान किया जाएगा। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शाहिद अली ने बताया कि पालिका की ओर से ई रिक्शा को मॉडीफाई कराया गया है। इसमें गीला एवं सूखा कूड़ा रखने के बॉक्स बनाए गए हैं। इसके अलावा हाईड्रोडिक भी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि ट्रायल के तौर पर चार ई-रिक्शा को संचालित किया जा रहा है। यदि योजना कामयाब रही तो कुछ ओर ई-रिक्शा को लगाया जाएगा।