नगर निकाय के हर वार्ड में एक व्यक्ति को बनाएं आइकन
चम्पावत। डीएम विनीत तोमर ने मानकों के अनुसार ठोस अपशिष्ट का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। भारत स्वच्छ मिशन की बैठक में उन्होंने जागरुकता लाने के लिए जिले के नगर निकाय के हर वार्ड में एक व्यक्ति को आइकन बनाने को कहा।
गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम ने स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने घर-घर से कूड़ा उठान कार्यक्रम को शत प्रतिशत लागू करवाने के निर्देश दिए। डीएम ने 31 मार्च तक हर वार्ड में कूड़े का निस्तारण अलग अलग करने और डोर टू डोर कार्यक्रम चलाने को कहा। 50 किलो से अधिक कूड़ा उत्पन्न करने वाली इकाईयों को स्वयं निस्तारण करने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। स्वच्छता ऐप का इस्तेमाल कराने के लिए लोगों को प्रेरित करने और जागरुकता कार्यक्रम चलाने को कहा। उन्होंने जिले के सभी अधिशासी अधिकारियों को बकाया धनराशि को समय से खर्च करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, बनबसा की ईओ प्रियंका रैंक्वाल, टनकपुर के राहुल कुमार, जल संस्थान और जल जीवन मिशन के अधिकारी मौजूद रहे।