एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स का सीइओ दफ्तर में अनशन शुरु
पिथौरागढ़। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी के प्रांगण में अनशन शुरु कर दिया है। उन्होंने बताया है कि तीन मांगों पर कार्रवाई करने तक यह अनशन जारी रहेगा।शनिवार से एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन शुरु कर दिया है। बीते माह डीएम को सौंपे ज्ञापन के अनुसार कार्रवाई न होने तक जिला मुख्यालय में प्रांतीय उपाध्यक्ष ज्योति कुमार, मंडलीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पंत, मंडलीय महामंत्री सौरभ चंद ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में अनशन शुरु कर दिया है। उन्होंने मांग पूरी न होने तक अनशन पर बैठे रहने को कहा है। अनशन स्थल पर समर्थन में कमलेश उप्रेती, मथुरा दत्त भट्ट, राजेन्द्र सिंह राणा, बलवंत रावत, प्रयाग फर्स्वाण, शैलेष पंत आदि मौजूद हैं। राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री प्रवीण सिंह रावत, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रघुवर पुनेठा, मिनिस्ट्रीयल फेडरेशन के जिलाध्यक्ष एमसी जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजेन्द्र लुंठी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष कैलाश पंत, सचिव दिनेश उपाध्याय ने पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया है।