पेयजल लाइन टेप करने का किया ग्रामीणों ने विरोध
नई टिहरी। जल जीवन मिशन के तहत श्रीकोट गांव के पेयजल स्रोत से पेयजल लाइन टेप किये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है, ग्रामीणों को समझाने में प्रशासन और जल संस्थान के अधिकारी विफल रहे। ग्रामीणों का कहना था, कि यदि उनके स्रोत से पेयजल लाइन टेप की गई तो उनके खेतों को सिंचाई का पानी नहीं मिल पायेगा। श्रीकोट गांव के ऊपर ढोमनी तोक से जल संस्थान ने जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन जोड़ने का काम शुरू किया, लेकिन गांव की महिलाओं ने स्रोत पर हुए निर्माण कार्य को ही क्षतिग्रस्त कर डाला। जल संस्थान के विभागीय जेई ने मौके पर पहुंचकर क्षति का जायजा लेकर रिपोर्ट ईई को सौंपी। बीते गुरुवार को तहसीलदार महेशा शाह और जल संस्थान के ईई अभिषेक वर्मा ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण महिलाओं ने गांव के पेयजल स्रोत से पेयजल लाइन जोड़ने का प्रबल विरोध करते हुए कहा कि वह किसी भी हालत में गांव के पेयजल स्रोत से पानी की लाइन नहीं जोड़ने देंगे। श्रीकोट के ग्राम प्रधान विजय प्रकाश पैन्यूली, कमली देवी, सरला देवी, रीना देवी , सूरज लाल आदि ने कहा कि पेयजल योजना के लिए पानी ले जाने से उनके खेतों की सिंचाई नहीं हो पाऐगी। कहा विगत एक वर्ष से केमर नहर पर पानी न चलने से ग्रामीण गधेरे के पानी से अपने खेतों की सिंचाई कर रहें हैं। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाकर केमर नहर पर पानी चलाने की मांग की। उधर जल संस्थान के ई ई अभिषेक वर्मा का कहना है, कि स्रोत से ग्राम पंचायत के ही बेलेश्वर गांव के लिए पानी जोड़ा जा रहा है, लेकिन गांव के कुछ लोग विरोध कर रहे हैं, जिन्हें समझाने का प्रयास विफल रहा। शनिवार से पुलिस प्रशासन की मौजूद्गी में जल जीवन मिशन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। ग्रामीण विरोध करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाऐगी।